Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अशासकीय सहायता प्राप्त प्रबंधक महासभा की बैठक में 16 जुलाई को लखनऊ में प्रस्तावित बैठक के सम्बन्ध में हुई आवश्यक चर्चा

 


 रेवती (बलिया) अशासकीय सहायता प्राप्त प्रबंधक महास‌भा उ.प्र. बलिया की आवश्यक बैठक पी डी इन्टर कालेज गायघाट में आयोजित की गई। बैठक में जनपद बलिया के विभिन्न विद्यालयों के प्रबन्धक उपस्थित हुए। सर्व प्रथम सभी ने विद्यालय प्रांगण में स्व. बच्चा पाठक पूर्व मंत्री की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली अर्पित की । बैठक में मुख्य रूप से 

उ. प्र. माध्यमिक शिक्षा द्वारा जारी शासनादेश अलंकार योजना, विद्यालय की आय बढ़ाने का प्रस्ताव तथा आऊटसोर्सिग के नाम पर कम्पनी द्वारा लूट-खसोट पर प्रतिरोध दर्ज करते हुए आगामी 16 जुलाई को लखनऊ में प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय बैठक में उपस्थित हो कर शासन द्वारा लागू एवं थोपे जाने वाले शासनादेशों का विरोध करने  के सम्बन्ध में आवश्यक चर्चा की गई। डॉ. बृजेश कुमार पाठक महामंत्री व प्रबंधक महासभा बलिया ने कहा कि सरकार द्वारा लागू अलंकार योजना विद्यालय की आय बढ़ाने की योजना तथा आऊट सोर्सिंग का घोर विरोध किया जाएगा। इसके लिए सभी प्रबंध समिति अपने-2 विद्यालय लेटर पैड पर प्रस्ताव पारित कराकर उसे उलेखित कर एक साथ प्रदेश संगठन को सौप दे। जिसे प्रदेश सरकार को प्रेषित किया जाय सके। प्रदेश संगठन के मंत्री दिनेश चन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाएं प्रबंध तंत्र के विल्कुल विपरित है। जो न केवल निंदनीय है बल्कि उसका कड़ा विरोध करने की जरूरत है। संजय कुमार सिंह मुन्ना प्रबन्धक, बांसडीह इ. का मंडल मंत्री ने कहा कि आऊट सोर्सिंग में जबरदस्त भ्रष्टाचार किया जा रहा है। संविदा पर रखने के नाम पर 1.50 लाख से लेकर 1.75 लाख रुपया लेकर नियुक्ति की जा रही है। बैठक में उपस्थित सभी प्रबंधकों कोव पुनित पाठक प्रबंधक पी डी इ कालेज गयघाट द्वारा आभार व्यक्त किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जीतेन्द्र बहादुर सिंह, अवध बिहारी चौबे, डा0 चन्द्रशेखर उपाध्याय, अरविंद शुक्ला, डॉ. हरेंद्र नाथ यादव, शिवजी पाठक, अजय यादव, विनोद कु सिंह, अशोक पाठक, रामराज तिवारी, अमर श्रीवास्तव आदि प्रबंधक साथी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता विनोद कुमार सिंह व  संचालन नरेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया।


पुनीत केशरी

No comments