Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दुबहर बीआरसी पर शिक्षकों ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर भरी हुंकार....


 


बलिया दुबहर, बलिया- स्थानीय बीआरसी प्रांगण में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के निर्देसानुसार ब्लाक ईकाई दुबहर की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष अजीत कुमार पाण्डेय ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा, पुरानी पेंशन बहाली, उपार्जित अवकाश तथा प्रत्येक विद्यालय पर एक परिचारक सहित 18 सूत्रीय शिक्षकों की प्रमुख मांग है। मंत्री समरजीत बहादुर सिंह ने कहां की शिक्षकों कि 18 सूत्रीय मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर ब्लॉक स्तरीय बैठक किया गया है। बैठक में जनपदीय मंत्री डॉ० राजेश पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की 18 सूत्रीय जायज मांगों को प्रदेश सरकार को  मान कर शीघ्र ही लागू कर देना चाहिए। अध्यक्षता अजीत कुमार पाण्डेय ने तथा संचालन  मंत्री समरजीत बहादुर सिंह ने किया।बैठक में मुख्य रूप से ब्लाक के शिक्षक शिक्षिका व जिला प्रचार मंत्री सुशील चौबे, जिला कार्यसमिति के सदस्य  अनिल श्रीवास्तव, व शिक्षक दिलीप राय, राजेश कुमार पाण्डेय,अनुप कुमार मिश्रा,महेश सिंह, रणजीत सिंह, सुभाष पाण्डेय,ओम प्रकाश राय, विजेता सिंह,मनीषा गुप्ता, प्रेरणा मिश्रा, संध्या वर्मा, मनोज सिंह, मुकेश यादव, त्रिभुवन यादव, आदि शिक्षिकाओं सहित शिक्षक मौजूद रहे।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी 

No comments