मालगाड़ी की चपेट में आने से 19 वर्षीय युवक कीजिए मौत
रेवती (बलिया) रेवती सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के कोलनाला रेलवे क्रासिंग पर रविवार के दिन बलिया से छपरा की तरफ जा रही डाउन मालगाड़ी के चपेट में आने से 19 वर्षीय मितेश राम पुत्र सोनम राम निवासी गांव छेड़ी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शिनाख्त के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू जिला अस्पताल बलिया भेज दिया।
पुनीत केशरी
No comments