Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हरिहाकला व कुसौरी संपर्क मार्गो की मरम्मत के लिए करना होगा 2024 का इन्तजार

 


रेवती (बलिया)  नगर के उत्तर टोला पुल से हरिहाकला तथा कुसौरी जाने वाले क्षतिग्रस्त दोनों संपर्क मार्गो की मरम्मत कार्य के लिए भेजी गई पिछली कार्ययोजना का प्रस्ताव स्थगित होने से अब सन 2024 तक इसके मरम्मत के लिए इन्तजार करना पड़ेगा। दोनों संपर्क मार्गो की लंबाई कमोवेश 5, 5 कि मी है। उतर टोला पुल से कुशहर तिराहे तक 500 मीटर संपर्क मार्ग पहले से जर्जर व पैदल चलने लायक भी नहीं रह गया है। कुशहर तिराहे से उतर साईड हरिहाकला व पूरब कुसौरी जाने वाले क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग पर सवारी की कौन कहे पैदल चलने वाले राहगीर भी आए दिन चोटिल होते रहते हैं। खस्ताहाल संपर्क मार्ग के चलते रेवती की आने की बजाय विभिन्न गांवों के लोग सहतवार बाजार का रूख कर लेते हैं। इससे रेवती बाजार प्रभावित हो रहा है। इन दोनो संपर्क मार्गो से टीएस बंधा के तटवर्ती हरिहाकला , भोपालपुर भैसहा, पांडेय के छपरा, नूरपुर रखहा, कुसौरी, कुशहर, बुधिराम पुर, शोभनाथपुर ,नैना आदि एक दर्जन से अधिक गांवों के 50 हजार जनता प्रभावित हैं। 

दूसरी बार कार्ययोजना में, संपर्क मार्ग की मरम्मत के लिए भेजा गया है प्रस्ताव

विधायक केतकी सिंह के क्षेत्रीय प्रतिनिधि व हरिहाकला के प्रधान प्रतिनिधि सुशील सिंह ने बताया कि पिछली कार्ययोजना का प्रस्ताव स्थगित होने से दूसरी कार्य योजना का प्रस्ताव विधायक द्वारा भेजा गया है। बरसात बाद साल 2024 में संपर्क मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा।


पुनीत केशरी

No comments