250 केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से दो हजार की आबादी प्रभावित
रेवती (बलिया) नगर के वार्ड नं तीन में गोपाल जी मेमोरियल स्कूल के समीप स्थित 250 केवीए का ट्रांसफार्मर सोमवार को दिन में धू धु कर जल गया। इसके जलने से वार्ड नं दो व तीन के लगभग 400 परिवार व दो हजार की आबादी प्रभावित हैं। भाजपा नेता पप्पू केशरी ने उक्त जले ट्रांसफार्मर को अविलंब बदले जाने की मांग की हैं।
पुनीत केशरी
No comments