26 जुलाई को शहादत दिवस पर याद किए जाएंगे शहीद अमित तिवारी
दुबहर स्थानीय थाना क्षेत्र के किसुनीपुर गांव निवासी अमित कुमार तिवारी सशस्त्र सीमा बल के जवान, जिन्होंने 26 जुलाई 2010 बोंगाईगांव असम में पेट्रोलिंग के दौरान उल्फा उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए । उन्हीं की याद में उनके पैतृक गांव में 13वी शहादत दिवस मनाई जाएगी ।इस आशय की जानकारी शहीद के पिता शोकहरण तिवारी दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में 22वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल महाराजगंज और जनपद वासियों द्वारा पुण्यतिथि मनाई जाएगी।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments