31 जुलाई तक उपलब्ध कराएं चिन्हित मामलों की सूची
By Dhiraj Singh
बलिया। अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत 09 सितंबर को सुनिश्चित किया गया है। इस लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु जनपद के अधीनस्थ समस्त राजस्व अधिकारीगण एवं अन्य अधिकारीगण को चिन्हित मामलों की सूची 31 जुलाई तक अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी न्यायालय के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि इस लोक अदालत में निस्तारित मामलों के विवरण लोक अदालत के उपरांत उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित करने की अपेक्षा की गई है, कि ताकि सूचना राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ को समय से भेजी जा सके।
No comments