50 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
रेवती (बलिया) स्थानीय पुलिस द्वारा 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया गया।
थाना के उप निरीक्षक धर्मेंद्र दत्त हमराह कांस्टेबल सचिन के साथ शनिवार की सुबह रेवती बैरिया मार्ग के कोलकला तिराहे पर गश्त में निकले थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बुझावन बाबा के स्थान के समीप एक व्यक्ति बैठ कर कच्ची शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस द्वारा उसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया। उसके पास से 20-20 लीटर के दो तथा 10 लीटर के एक जर्किन में 50 लीटर कच्ची शराब सहित एक थैला में शराब बनाने में प्रयुक्त सामान बरामद किया गया। पूछताछ किए जाने पर उसने अपना नाम जिउत पासवान निवासी गांव कोलेनपांडेय के टोला - भाखर बताया। गिरफ्तार अभियुक्त थाना का पुराना हिस्ट्रीशीटर भी है।
पुनीत केशरी
No comments