50 किसानों को मिला श्री अन्न के बीजों का मिनी किट
गड़वार(बलिया) : सरकार द्वारा मोटे अनाज उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय ब्लॉक परिसर स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार पर 50 किसानों को बीज के मिनी किट का वितरण किया गया।मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अतुल प्रताप सिंह द्वारा उपस्थित किसानों को मोटा अनाज(मिलेट्स),अरहर,
मुंगफली,बाजरा आदि का बीज वितरित किया गया।इस अवसर पर राजकीय कृषि बीज भंडार के प्रभारी विश्राम चौहान,एडीओ कृषि रवि यादव,प्रा.सहायक दीपक सिंह,अंटू सिंह व किसान बन्धु उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments