आरबीएस टीम ने 600 छात्राओं को वितरित किए सैनेटरी पैड
रेवती (बलिया) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती के अधीक्षक डॉक्टर रोहित रंजन के निर्देशानुसार आरबीएस टीम के डॉक्टर बद्री राज यादव ने बुधवार को रेवती इंटर कॉलेज के छात्राओं के बीच 300 सैनेटरी पैड वितरित किया । उन सभी को बताया गया साफ सफाई से रहे गर्मी का मौसम है। पानी अधिक मात्रा में पिए , ताजा भोजन करें। इसी क्रम में कंपोजिट विद्यालय पश्चिम भोपालपुर, खरिका, संत विश्वनाथ दास बालिका विद्यालय गायघाट में क्रमशः100, 100 बालिकाओं को सैनेटरी पैड दिए गए।
पुनीत केशरी
No comments