दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के प्रथम दिन 811 मरीजों की हुई जांच व चिकित्सा
राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित
रेवती (बलिया) डाक्टर डे के अवसर पर राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन सलेमपुर के तत्वावधान में नगर के बीज गोदाम के समीप आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के प्रथम दिन चंदन हास्पिटल लखनऊ से संबद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. साक्षी पांडेय,एम डी मेडिसिन डॉ. देवव्रत मिश्रा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमनी ,श्वाश रोग विशेषज्ञ डॉ दीपेन आदि द्वारा 811 मरीजों की निःशुल्क चिकित्सा, जांच के साथ दवा का वितरण किया गया। शिविर का उद्घाटन शान्ति हास्पिटल बलिया के संस्थापक डॉ आर बी एन पांडेय ने किया।
फाउंडेशन के आयोजक राजेश सिंह दयाल ने सभी युवा चिकित्सकों से अपील की वे भले ही हफ्ते के 6 दिन अपने भविष्य एवं तरक्की पे लगायें किंतु एक दिन इस तरह के कैंपों में ग्राम वासियों को भी अपना समय अवश्य दें । श्री सिंह दयाल ने स्वास्थ्य सुविधा के स्तर को बहुत बेहतर करने का संकल्प लिया एवं इस तरह के मुफ्त स्वास्थ्य कैम्प भविष्य में भी जारी रखने का आश्वासन दिया ।
शिविर के संचालन में मुख्य रूप से डॉ. आर बी एन पांडेय, डॉ. अभय तिवारी, राघवेन्द्र राय,भोला ओझा , मोहित तिवारी , अरुण कुमार तिवारी, मिथलेश कुमार पटेल आदि की सहभागिता रही।
पुनीत केशरी
No comments