जिला उद्यान अधिकारी अलका श्रीवास्तव ने संभाला कार्यभार
बलिया । लम्बे समय के इन्तजार के बाद जिला उद्यान अधिकारी बलिया में अलका श्रीवास्तव ने कार्यभार संभाला। कार्य भार के अल्प अवधि में किये गये कार्यक्रमों से प्रभावित होकर कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के तरफ से जिला उद्यान अधिकारी अलका श्रीवास्तव को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के सचिव संतोष तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री सूच्म खाद्य उद्योग उन्नयन,ओ डी ओ पी योजना,और महात्मा गांधी ग्रामीण खाद्य प्रसंस्करण स्वरोजगार योजनाओं में गति आने की उम्मीद जानता में जंगी है। अल्पकालिक समय में अलका श्रीवास्तव ने जो बलिया में कार्य किया उससे लग रहा है कि अब किसानों, महिला स्वयं सहायता समूहों, युवा उद्यमियों आदि को विभागीय योजनाओं का लाभ मिलेगा। जिससे कृषि, बागवानी,एवं खाद्य प्रसंस्करण आदि से लोग लाभान्वित होंगे।इस कार्यक्रम में हरिशंकर वर्मा विशेषज्ञ खाद्य प्रसंस्करण, राजेश तिवारी, संजय तिवारी राजेश्वर , मनोज सिंह, संजय शुक्ला,आदि लोग मौजूद रहे।
By : Dhiraj Singh
No comments