सीनियर बेसिक शिक्षक संघ की बैठक में संगठन की मजबूती पर बल
By Dhiraj Singh
बलिया। उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज के सभागार में हुई। बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया।
विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों ने संगठन को शक्तिशाली बनाने के लिए सुझाव दिए। कहा कि संगठन के बल पर ही शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का हल निकाला जा सकता है। बैठक में जिलाध्यक्ष अशोक केसरी ने कहा कि एडेड जूनियर हाईस्कूलों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। हमारे विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को कई सुविधाओं से वंचित कर दिया गया है। इसके लिए संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों से चर्चा कर जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक लड़ाई लड़ी जायगी। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए चल रहे आंदोलन में सीनियर बेसिक शिक्षक संघ मजबूती से लड़ाई लड़ेगा। इस अवसर पर एनडी तिवारी, निर्भय शंकर राय, कमलेश तिवारी, अरुण सिंह, डीपी सिंह, रविशंकर गुप्ता, भगवान जी चौबे, विनोद मिश्रा, अनिल उपाध्याय, विदेशीलाल यादव आदि थे। संचालन जिला मंत्री अनूप सिंह ने किया।
No comments