गुरु दक्षिणा कार्यक्रम संपन्न
मनियर, बलिया ।ग्राम गंगापुर के बजरंगबली के स्थान पर मंगलवार के सायं काल गुरु दक्षिणा कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर बौद्धिक व्याख्यान देते हुए मिथिलेश ने देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बलिदान करने वाले महापुरुषों की चर्चा की। उन शहीद पुत्रों की माताओं की भी चर्चा की जिन्होंने हिंदू धर्म एवं मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने पुत्रों को बलिदान की एवं उनकी मौत पर आंसू न बहा कर इस बात के लिए आंसू बहाई की काश मेरा और कोई पुत्र होता तो मैं जगत जननी मां की रक्षा के लिए उस पुत्र को भी बलिदान के लिए युद्ध भूमि भेजती। उन्होंने बताया कि डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने सन् 1925 में विजयदशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना किया था ताकि हिंदू को एक सूत्र में पिरो कर अंग्रेजों को यहां से खदेड़ा जाए। इस मौके पर भगवा ध्वज को गुरु मानते हुए स्वयंसेवकों ने गुरु दक्षिणा अर्पित किया । भारत माता, डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दूसरे सरसंघ चालक गोलवलकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन रविनेश ने किया।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments