बेवफा पत्नी के गम में पति ने फाँसी के फंदा पर झुला
मनियर बलिया । थाना क्षेत्र के पिलूई गांव में बुधवार को बेवफा पत्नी के खोज से थका पति ने अपराहन दो बजे आत्महत्या कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सुचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कबजे में लेकर थाने आयी व पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिलाअस्पताल भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार पिलूई गावं निवासी आषुतोष उर्फ सोनू वर्मा 30 पुत्र श्री भगवान वर्मा को अपने कमरे में गमछे के सहारे फांसी पर लटकता हुआ परिजनों ने देखा। जिससे परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। सुचना के बाद शव लेने पहुंची पुलिस के सामने परिजनों ने बिलाप कर रोते हुए अपनी आपबीती बताई।
मृतक के पिता व माता आशा देवी का आरोप था कि मेरी बहू अंशू देवी अपने दो पुत्र आर्यन 6 व आनंद 5 के साथ 17 अप्रैल 2023 को गांव के ही एक युवक के साथ भाग गई। जिसकी सुचना पुलिस को दी गई थी। जिसके एवज में हल्का सिपाही ने खोज कर लाने व उसपर कारवाई करने के लिए मोटी रकम भी ली। जब पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की तो पुलिस अधीक्षक से भी मिलकर बहू की वापसी की गुहार लगाई।लेकिन आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे मेरे पुत्र ने पत्नी व बच्चों के गम को बर्दाश्त नही कर सका। जिससे आत्महत्या करने के लिए मजबुर हो गया । परिजनों का यह भी आरोप था कि पुत्र के मौत की सुचना जब दुरभाष पर हल्का इंचार्ज से बताई गयी तो उन्होंने कहा कि पांच व्यक्तियों के साथ आकर थाने पर लिखित दो। तब पुलिस शव को लेने जाएगी। इस संबंध में थानाध्यक्ष मंतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सुचना पर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के आरोप की जांच कर कारवाई होगी।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments