क्रिमिनल बार में इनको दी गयी नई जिम्मेदारी
बलिया। बलिया : क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के सभागार में बार के पदाधिकारी व सदस्यगण की बैठक शनिवार को अपराह्न दो बजे आयोजित की गई जिसमें पार के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान बार में अलग-अलग कार्यों के संपादन के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया तथा उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लाइब्रेरी के प्रभारी के रूप में संयुक्त सचिव वरुण पांडेय के नाम का प्रस्ताव पारित किया। जबकि वरिष्ठ लाइब्रेरी लिपिक शिवजी सिंह, सहायक लिपिक भास्करेन्द्र सिंह को नियुक्त किया गया। न्यायालय में क्रिमिनल मुकदमों में लगाए जाने वाले वकालतनामा की जांच के लिए एक टीम गठित की गई। जिसमें श्रीराम सिंह, भुवालजी सिंह, अनिल सिंह, संतोष सिंह, शंकर राम, सत्य प्रकाश यादव अधिवक्ता शामिल हैं।
By : Dhiraj Singh
No comments