द होराइजन स्कूल में छात्र परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण
गड़वार(बलिया):कस्बा स्थित द होराइजन स्कूल में गत दिनों सम्पन्न हुए छात्र परिषद के चुनाव में नवनिर्वाचित हुए कौंसिल कमेटी के सदस्य, हेड बॉय तथा हेड गर्ल्स के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बुधवार को विद्यालय परिसर में किया गया।मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संग्राम सिंह यादव ने छात्र परिषद के हेड बॉय अजित कुमार चौहान ,हेड गर्ल्स रानी यादव तथा स्पोर्ट्स कैप्टन सिद्धार्थ यादव एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सैसे एवं बैच लगाकर सम्मानित किया। उत्तराखंड के सपा प्रभारी श्री सतेंद्र राय, अमन यादव एवं अजित राय विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे। नवनिर्वाचित छात्र परिषद के पदाधिकारियों को प्रधानाचार्य संजय सिंह ने शपथ दिलाकर उनके जिम्मेदारियों व कर्तव्यों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि संग्राम सिंह यादव ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन में रहते हुए विद्यालय का अनुशासन बनाकर रखना आपका परम दायित्व बनता है जो जीवन पर्यन्त याद रहता है।कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत एवं अभिनंदन प्रबंधक मनोज सिंह एवं प्रधानाचार्य संजय सिंह ने अंगवस्त्रम व बुके देकर भेंट कर किया।इस मौके पर खेल प्रशिक्षक एलबी रावत,कृष्णमोहन पांडेय,पीयूष श्रीवास्तव,जीतेन्द्र मिश्रा, मीनू सिंह, आकांक्षा पाण्डेय, अभय गुप्ता, स्नेहा,मेनका सिंह सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments