Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

इस सीएचसी पर डीएम के निरीक्षण के बाद आशा बहुओं से फिर किया गया दुर्व्यवहार




दुबहर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहर पर कार्यरत आशा बहुओं के शिकायत पर गुरुवार को अचानक अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण करने के बाद शाम को अस्पताल पहुंची आशा बहुओं के साथ सीएचसी पर कार्यरत डॉ आसिफ द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। जिसकी सूचना आशा बहुओं ने 1090 पर दिया। 1090 के निर्देश के बाद डायल 112 नंबर पुलिस अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक एवं आशा बहुओं को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। अभद्र व्यवहार के संबंध में आशा बहुओं ने थाना प्रभारी दुबहर को तहरीर देकर मदद करने की मांग की हैं। आशा संगिनी रानी देवी, रंभा देवी, सुमन दुबे, देवांती गुप्ता, मीना पांडेय, सविता देवी, संगीता देवी, गुड़िया देवी, जायत्री देवी, किरन यादव, सुशीला देवी आदि ने बताया कि मात्र प्रति महीना ₹2200 के मानदेय पर हम सभी 24 घंटे अस्पताल से लगायत फिल्ड में विभिन्न प्रकार की सेवाएं देते हैं। उसमें भी ₹200 कमीशन ही देना पड़ता है। वह भी समय से नहीं मिलता है। जबकि अस्पताल के संबंधित अधिकारीगण आए दिन हम लोगों से दुर्व्यवहार करते रहते हैं। इस संबंध में अब हम लोग चुप नहीं बैठेंगे। उपरोक्त विवाद के संबंध में दुबहर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेश कुमार ने दूरभाष पर बताया कि इस समय मैं अवकाश पर हूं। मामले के संबंध में मुझे किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है। अवकाश के बाद अस्पताल में ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करूंगा।

रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments