Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चाकूबाजी की घटना में युवक घायल,रेफर




रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर पंचायत स्थित बड़ौदा बैंक के समीप शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे के करीब  मुंह पर मास्क लगाए तीन बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट व चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गड़वार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर कारी निवासी 22 वर्षीय अजय वर्मा पुत्र धनराज वर्मा प्रसव पीड़ा से पीड़ित अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराकर पैसों के इंतजाम के लिए गांधी आश्रम चौराहा की तरफ गया था। जहां पहले से ही घात लगाए तीन बदमाशों ने युवक को दौड़ाकर चाकू से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए युवक समीप के एक हार्डवेयर की दुकान में घुसा तो बदमास भी दुकान में घुसने का प्रयास करने लगे लेकिन दुकानदारों के विरोध के बाद बदमाश भाग खड़े हुए। घटना के बारे में पुरानी रंजीश बताई जा रही है। पुलिस को इस संबन्ध में कोई तहरीर नही मिली है।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments