बाईक व पीक अप वैन की टक्कर में किशोर घायल
रेवती (बलिया) रेवती सहतवार मार्ग पर गायघाट पचरूखा के समीप बुधवार की सुबह पिक अप वैन व बाईक की टक्कर से अपने पिता कन्हैया केशरी को सहतवार ट्रेन पर चढ़ा कर गांव आ रहे रेवती कस्बा के वार्ड नं 5 निवासी प्रिन्स केशरी नामक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराया। पैर में फैक्चर व सिर में गंभीर चोट लगने से प्राथमिक उपचार के बाद उसे तत्काल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया।
प्रिन्स केशरी सहतवार से रेवती गांव आ रहा था। रेवती से बलिया की तरफ़ जा रही पिक अप वैन से टक्कर लगने से बाईक सहित सड़क पर गिर कर घायल हो गया। घटना के बाद पिक अप चालक गाड़ी सहित फरार हो गया।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments