Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिलाधिकारी ने शांति एवं सौहार्दपूर्ण मुहर्रम त्यौहार को मनाने के लिए लोगों से की अपील




बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार शनिवार को शांति एवं सौहार्द पूर्ण मुहर्रम का त्यौहार मनाया जाएगा। 

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया है कि जनपद में मुहर्रम का त्यौहार लोकप्रिय है, इसमें नया परंपरा कुछ भी नहीं होगा।ताजिया मानक के अनुरूप होनी चाहिए, यह त्यौहार आपस में मिलजुल कर मनाएं। किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए, हम चाहेंगे कि बलिया जनपद अपने आप में एक पहचान रखता है, इस पहचान को बरकरार रखने की अपील करता हूं कि इस त्यौहार को शांति व्यवस्था, भाईचारे एकता पर ध्यान बनाए रखें।


उन्होंने कहां कि यह त्यौहार गमी का त्यौहार है इसको गम की तरह मनाया जाए, खुशी की बात दूर-दूर ना सोचे क्योंकि हजरत इमाम हुसैन ने अच्छी श्रद्धांजलि वह होगी कि जब आप कुरान शरीफ की तिलावत करें बेसहारों को खाना खिलाए। साथ ही नमाज़ पढ़े तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जहां तक सुरक्षा व्यवस्था की बात है उन सभी स्थानों पर उप जिलाधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा सहयोग के रूप में अन्य मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था का मुकम्मल व्यवस्था की गई है। शांति समिति की बैठक में यह मालूम चला कि चित्तू पांडेय चौराहे पर कई हफ्तों से बरनाला सफाई के बाद खुला था, उसको ढक्कन बंद करा दिया गया है व्यक्तियों को आने जाने वालों को कोई दिक्कत ना हो।


By Dhiraj Singh

No comments