बांसडीह से स्थानांतरित हो कर आए डा. दिनेश सिंह ने सीएचसी के चिकित्साधिकारी का कार्य भार किया ग्रहण
रेवती ( बलिया) बांसडीह से स्थानांतरित होकर आए डा. दिनेश सिंह ने सीएससी रेवती के चिकित्साधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया।
बीते नौ महिने से सीएचसी का पूरा कार्य प्रभारी अधीक्षक डा. रोहित रंजन देख रहे थे। ओपीडी , मेडिकल तथा मिंटिंग का कार्य देखने से यहां मरिजों का इलाज प्रभावित हो रहा था। ऐसे में एक अन्य चिकित्सक के कार्य भार ग्रहण करने से लोगों में प्रसन्नता व्यापत है।
पुनीत केशरी
No comments