विद्युत पोल से गिरे ट्रांसफार्मर से दबकर विद्युत कर्मी घायल
रेवती (बलिया) स्थानीय नगर के सेनानी मार्ग के किनारे वार्ड नं. 8 में सोमवार की देर सायं पोल से जले हुए विद्युत ट्रांसफार्मर के गिरने से उससे दबकर 40 वर्षीय विद्युत कर्मी सहतवार थाना क्षेत्र के मनीराय के टोला गांव निवासी अशोक तिवारी घायल हो गया।
घटना के बाद आस पास के लोगों की मदद से जेई आनंद बिन्द ने अशोक को सीएचसी रेवती पर भर्ती कराया। जहां उसका उपचार किया गया।
पुनीत केशरी
No comments