आकाशीय बिजली के चपेट में आने से युवक की मौत,महिला झुलसी
गड़वार(बलिया): स्थानीय थाना क्षेत्र के दो गांवों में गुरुवार की शाम को हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई वहीं एक महिला झुलस गई।थाना क्षेत्र के
कोढ़ऊपुर गांव निवासी दीपक गुप्ता पुत्र स्व.भोला गुप्ता गुरुवार की शाम को अपने खेत में पम्पिंग सेट से पानी चला रहा था।तभी तेज बारिश आ गई ,दीपक पानी चलाना बंद कर पाइप समेटने लगा।तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर काफी झुलस गया।स्वजन आननफानन में चिकित्सा हेतु गड़वार एक निजी अस्पताल ले गए वहाँ से चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया।जहां दीपक ने दम तोड़ दिया।वहीं दूसरी घटना शाहपुर गांव के
झंगही मौजे में हुई।यहाँ खेत में काम कर रही महिला इंद्रावती देवी पत्नी सीताराम आकाशीय बिजली के चपेट में आकर अचेत हो गई।परिजन रतसर सीएचसी ले गए।इनको भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जहाँ उपचार के उपरांत स्थिति बेहतर हो गई।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments