Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मोहर्रम के दृष्टिगत रतसर पुलिस चौकी में पीस कमेटी की बैठक संपन्न




रतसर(बलिया)मोहर्रम पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत मंगलवार को थाना प्रभारी गड़वार आर.के.सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस चौकी परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें मोहर्रम कमेटी,ताजियादारों एवं ताजिया कमेटी के अन्य सदस्यों,सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं,अन्य व्यक्तियों तथा डिजिटल वालंटियर के साथ बैठक संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया व उनसे सुझाव भी मांगे गए। इस अवसर पर उपस्थित लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्ण,सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई। साथ ही सड़क बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न करने के लिए हिदायत दिया गया। ताजियादारों से किसी भी नए ताजियामार्ग के निर्माण न करने व किसी नई परंपरा से बचने की अपील की गई। साथ ही ताजिया मार्ग में बिजली के तारों की व्यवस्था देखने व मार्ग की साफ-सफाई के संबन्ध में संबंधित को निर्देशित किया गया। सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी लोग आपस में मिलजुल कर आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ अपना अपना त्योहार मनाएं। असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो तुरन्त पुलिस को अवगत कराएं। जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। इस अवसर पर चौकी प्रभारी अखिलेश नारायण सिंह, हेड कां.राकेश कुमार,कां विशाल गौतम सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments