मात्र दो फार्मासिस्ट की नियुक्ति से सीएचसी पर इमरजेंसी सेवा का कार्य हो रहा है प्रभावित
रेवती (बलिया) चीफ फार्मासिस्ट समीउल्लाह अंसारी के दो सप्ताह पूर्व स्थानांतरित होने के बाद तीन के साक्षेप में दो फार्मासिस्ट अशोक कुमार यादव, संदीप शर्मा रह गए हैं। दोनों लोगों को 12,12 घंटे कार्य करने के चलते इमरजेंसी सेवा प्रभावित हो रही है। सायं काल से अगले दिन सुबह 10 बजें तक एक्सीडेंटल केस आने पर कार्य के लोड के चलते अधिकांश मरिजों को रेफर करना पड़ता है। इस संबंध में प्रभारी अधीक्षक डां रोहित रंजन ने बताया कि चीफ फार्मासिस्ट की नियुक्ति के लिए सीएमओ को लिखित सूचना दी गई है।
पुनीत केशरी
No comments