श्रीशिवमहापुराण की कथा का आयोजन - बताया कथा का महत्व, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे भक्तजन
बलिया : स्थानीय सवरुबांध ग्राम स्थित श्रीनिवास ओझा जी के निज निवास पर श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है | सैकड़ों की संख्या में कलश यात्रा में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया|
श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए देवभूमि उत्तराखंड से पधारे हुए पंडित श्री खीमानंद जी महाराज ने कहा कि शिव महापुराण की कथा जीवन को श्रेष्ठ पथ पर चलने की प्रेरणा देती है ,और साथ ही पवित्र श्रावण मास की कथा सुनने से अनंत फल की प्राप्ति होती है | उन्होंने कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि लोक कल्याण के जितने भी सूत्र हैं वह सभी शिव महापुराण में पाए जाते हैं ,इस महापुराण के विभिन्न श्लोकों में मानव जीवन के कल्याण की कथाएं बताई गई हैं जो कि हमें श्रेष्ठत्व की ओर अग्रसर करती हैं | संसार में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिससे जाने अनजाने में कोई गलती या पाप ना हुआ हो, किंतु शिवमहापुराण के संसर्ग मात्र से मानव मात्र के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं, कथा का प्रारंभ वैदिक विधि विधान से पूजन और सामूहिक रुद्राभिषेक के साथ हुआ यजमान गण में प्रमुख रूप सेराम निवास ओझा, विपिन बिहारी ओझा ,घनश्याम ओझा ,चन्द्र प्रकाश ओझा प्रेमप्रकाश श्रीप्रकाश, सत्य प्रकाश, वेदप्रकाश, सूर्य प्रकाश, हरिओम हविष्य, श्रीश आदिउपस्थित रहे |
By Dhiraj Singh
No comments