ओपीडी में वायरस फीवर से प्रभावित मरिजों की बढ़ी भीड़
रेवती ( बलिया) नगर क्षेत्र में बीते दो सप्ताह से वायरस फीवर,तेज बुखार,सर दर्द,उल्टी,दस्त के साथ आई फ्लू के प्रसार से प्रभावित मरिजों की संख्या में लगातार वृद्धि से लोगों की परेशानी झेलनी पड़ रही है।
नगर के वार्ड नं 13 निवासी संदीप कुमार के परिवार की महिलाएं, पुरुष, बच्चों सहित आधा दर्जन से अधिक लोग बुखार, दस्त ,सर दर्द से पीड़ित हैं। जिनका निजी चिकित्सक के यहां ईलाज चल रहा है। वार्ड नं एक निवासी मोहन प्रसाद , सुभाष के घर के बच्चें सहित चुड़िहार मुहल्ला निवासी सुरेश ततवा आदि आई फ्लू से पीड़ित हैं। प्रायः हरेक वार्ड में वायरस का इंफेक्शन फैल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित निजी चिकित्सकों के यहां सुबह, शाम मरिजों का तांता लगा रहता है। सीएचसी रेवती के अधीक्षक डा. रोहित रंजन ने बताया कि यह एक प्रकार का वायरस है। पानी उबाल कर लेना चाहिए। फ्रीज व ठंडा चीज लेने से परहेज़ करें। पीड़ित परिवार सीएचसी पर आकर अपना ईलाज कराएं। यहां पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध है।
पुनीत केशरी
No comments