रेवती बाजार में जल जमाव से बढ़ी परेशानी
रेवती (बलिया)नगर के मुख्य मार्ग को छोड़ कर हल्की तथा भारी बारिश होने पर नगर के गुदरी बाजार,काली माता रोड, थाना से दिमागी चट्टी, बीज गोदाम से जोड़ापुल जाने वाले संपर्क मार्ग पर जल जमाव से लोगों को आने जाने में काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। कई जगह संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से साईकिल सवार व बाईक चालक आते जाते आए दिन चोटिल हो जा रहें हैं।
इस संबंध में नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने बताया कि जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए सीवरेज व जल निकासी योजना से नगर में छ करोड़ की परियोजना से नगर के विभिन्न वार्डों में बड़े पैमाने पर नाला का निर्माण कार्य चल रहा है। 80% कार्य हो चुका है। बरसात की वजह से शेष कार्य प्रभावित हो रहा है। नालों के कार्य पूर्ण हो जाने पर जल जमाव की समस्या से राहत मिलने लगेंगी।
पुनीत केशरी
No comments