बिजली समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता को सौंपा पत्रक
चितबड़ागांव, बलिया। आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव के व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश केसरी (पप्पू) ने अधिशासी अभियंता खंड-द्वितीय बलिया को आए दिन चितबड़ागांव में विद्युत आपूर्ति बाधित होने की समस्या को लेकर एक शिकायती पत्र सौंपा।
शिकायती पत्र में बताया गया है कि चितबड़ागांव में सप्लाई रहते हुए विद्युत आपूर्ति बाधित होने का मुख्य कारण जर्जर तार व क्षमता से कम के ट्रांसफार्मरों को लगाए जाने के कारण हो रहा है। प्रतिदिन लगभग 24 घंटे में 8 से 10 बार विद्युत तार के टूट जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है और उन को ठीक करने में बहुत समय लग जाता है, क्योंकि संविदा विद्युत कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। लगभग 50 हजार की आबादी वाले नगर पंचायत चितबड़ागांव में 24 घंटों में मात्र 6 घंटे ही बिजली मिल रही है वह भी सुचार रूप से नहीं। जर्जर तारों के टूटने से प्रतिदिन रात के 1-1बजे तक काम चलता है। कम क्षमता के ट्रांसफार्मर अधिकांश जगह लगाए जाने से आए दिन जल जाते हैं फिर उन्हें पुनः लगाने में हफ्तों का समय लग जाता है जिसके कारण इस भीषण गर्मी और उमस में जनजीवन बेहाल हो गया है। उन्होंने इस भीषण समस्या से निजात दिलाने की अपील की है।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments