Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

टीएससीटी ने जारी किया अकाउंट, सदस्य शिक्षकों ने शुरू किया सहयोग

 


40 से 50 लाख तक मदद मिलने की उम्मीद


बलिया । प्रदेश के प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों के हित में काम करने वाली संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) ने शनिवार को पिछले तीन-चार माह के अंदर किसी न किसी वजह से दिवंगत हुए प्रदेश के चार शिक्षकों के आश्रितों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए अकाउंट नंबर जारी किया। इनमें जिले के बांसडीह ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गोड़धप्पा के शिक्षक दिनेश दूबे की पत्नी अंजली पाठक का भी नाम शामिल है। शिक्षकों ने सहयोग करना भी शुरू कर दिया है।



टीएससीटी के सक्रिय सदस्य सतीश सिंह व सतीश मेहता ने बताया कि मनियर थाना क्षेत्र के निपनिया निवासी दिनेश की इसी साल होली के दिन सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उनकी शादी दो साल पहले ही हुई थी और एक साल से भी कम उम्र की एक बेटी है। दिनेश टीएससीटी के वैध सदस्य थे। संगठन ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनकी पत्नी का अकाउंट नंबर व अन्य विवरण जारी कर दिया है। उनके खाते में प्रदेश के करीब एक लाख शिक्षक, जो टीएससीटी से जुड़े हैं, 50-50 रुपये का आर्थिक सहयोग करेंगे। सहयोग अभियान 25 जुलाई तक चलेगा। उम्मीद है कि अंजली को 40 से 50 लाख का आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा। इस धनराशि से वह अपनी पुत्री का भविष्य सुरक्षित कर सकेंगी। मेहता ने जिले के शिक्षकों से अपील की कि वे दिवंगत शिक्षक दिनेश की पत्नी का अधिक से अधिक सहयोग करें। उन्होंने बताया कि जो शिक्षक अभी तक संगठन से नहीं जुड़े हैं, वे टीएससीटी ऐप डाउनलोड करके सदस्य बन जाएं और सहयोग शुरू कर दें। सदस्य बनने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है।



By : Dhiraj Singh

No comments