Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डीएम ने किया इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण




बलिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर को देखा जिसमें कुछ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने साफ-सफाई , दवा काउंटर एवं दवा की उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य अधीक्षक को निर्देश दिया कि डॉक्टर मरीज को वही दवाई लिखें जो अस्पताल में उपलब्ध हो अन्यथा उसकी कोई अल्टरनेटिव दवा होनी चाहिए । डॉक्टरों के बाहर के मेडिकल की अधिकतम दवाएं लिखने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।  साथ ही उन्होंने कहा कि साफ सफाई  एवं अन्य व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा  कि मरीजों के इलाज की जो भी कमियां हो उसमें जल्द से जल्द सुधार किया जाए जिससेअस्पताल में आने वाले रोगियों को किसी अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े। उन्होंने हिदायत दी कि  अगली बार निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं ठीक मिलनी चाहिए। कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण में स्वास्थ्य अधीक्षक व्यास जी एवं सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


By : Dhiraj Singh

No comments