पचरुखिया घाट में पिता की अस्थि को गंगा में प्रवाहित करने जा रहे युवक की बाईक पलटने से मौत, एक अन्य घायल
रेवती(बलिया) रेवती - पचरुखिया मार्ग पर चौबेछपरा गांव के सामने कचरा संवर्धन केंद्र के समीप मंगलवार को दिन में बकाईन पेड़ से बाईक टकराने से सहतवार कस्बा निवासी 35 वर्षीय विक्कू गुप्ता की मौत हो गयी तथा पीछे बैठा उसका रिश्तेदार हनुमानगंज निवासी 30 वर्षीय पिंटू घायल हो गया।
सोमवार के दिन विक्कू के पिता गौरी की मौत हो गयी थी। उनके चिता से अस्थि चुन कर गंगा तट पचरुखिया जाने के लिए मंगलवार को निकला था। कूड़ा संवर्धन केंद्र से आगे बढ़ा था। तब तक तेज रफ्तार के चलते सड़क के किनारे बकाईन पेड़ से बाईक टकरा गयी। जिससे दोनों सड़क के किनारे गिर कर घायल हो गए।आस पास के लोगों की सूचना पर थाने के एसआई प्रभाकर शुक्ल मौके पर पहुंचे तथा दोनों घायलो को लेकर सीएचसी पहुंचे। जहा डाक्टर द्वारा विक्कू गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पत्नी कंचन, बेटी पायल व रिमझिम का रोते रोते बुरा हाल था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments