Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चिकित्सकों का मुख्य उद्देश्य दूसरों के स्वास्थ्य को ठीक रखना : डॉ जयंत

 


बलिया: बलिया मेडिकल एसोसिएशन तथा बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन बलिया के संयुक्त तत्वावधान में डॉक्टर डे पर नगर से सटे होटल महादेव पैलेस में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिले के सम्मानित चिकित्सकों को मोमेंटो तथा फ्लावर पाट देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान तनिष्क की ओर से भी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।

 कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन से किया गया। इस मौके पर डॉक्टर बी सी राय के चित्र के पर माल्यार्पण कर सीएमओ जयंत कुमार वरिष्ठ चिकित्सकों ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सीएमओ डॉक्टर जयंत कुमार ने चिकित्सकों की एकता पर प्रसन्नता जताई। कहा कि चिकित्सकों का मुख्य उद्देश्य दूसरों के स्वास्थ्य को ठीक रखना व उनके जीवन में खुशियां लाना है। इसी को ध्यान में रखकर हर चिकित्सक अपना कार्य करता है। उन्होंने चिकित्सकों को इस बात के लिए बधाई दी कि जिले में आने वाली आपदा विपदा के समय आई एम ए तथा नर्सिंग होम एसोसिएशन के सदस्य पूरे मनोयोग से लगकर शासन-प्रशासन के हर कार्य में सहयोग करते हैं। उन्होंने अपील किया कि गांव में भी स्वास्थ्य सेवाओं को बदहाली से दूर करने के लिए आईएमए ने गांव चलो अभियान शुरू किया है. उसे हर हालत में गांव- गांव तक पहुंचाया जाए। इस अभियान में शासन प्रशासन की ओर से मिलने वाले हर प्रकार के सहयोग देने का वादा किया. कहा कि आई एम ए की जो मुहिम है उससे जन-जन तक पहुंचाना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है. इस मौके पर अध्यक्षता कर रहे हैं डॉक्टर डी राय ने भी सभी जन स्वास्थ्य कार्यक्रमों को भी बखूबी निर्वहन करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन कि ओर से जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुरेश चंद्र को चिकित्सा रत्न से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे आई एम ए के सचिव डॉ एके गुप्ता ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जेम्बर्ट कंपनी व सन फार्मा का विशेष योगदान रहा. इस मौके पर बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन के सचिव डॉ. बीके गुप्ता, डॉ अशोक सिंह,  डॉ बीएन गुप्ता, डॉक्टर आरबी गुप्ता, डॉ सुरेश चंद्र, डॉ अमिता सिंह, डॉ पी के सिंह, डॉ. अजीत सिंह डॉ आशु सिंह, डॉ. ज्योत्सना सिंह, डॉ विनोद सिंह, डॉ. जेपी सिंह, डॉ रचना सिंह आदि मौजूद रहे।



By - Dhiraj Singh

No comments