बिना ढ़क्कन के लगें आरओ टंकी में मृत पाया गया कटाश जंगली बिल्ली
रेवती (बलिया) नगर पंचायत द्वारा जनता को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में आधा दर्जन आरओ मशीन लगवाएं गए हैं। बड़ी बाजार शिवाला स्थित मंदिर में स्थापित आरओ की दो टंकी लगी है। नीचे की टंकी में ढ़क्कन न लगने के कारण गुरुवार की रात किसी पहर एक कटाश - जंगली बिल्ली मरा हुआ था। शुक्रवार को दिन में बिजली रहने पर बाजार के लोग अपने गैलन व बोतल में पानी भर कर उसका उपयोग कर रहे थे। इसी बीच मंदिर से सटे किराना दुकानदार निर्मल केशरी जब पानी लेने पहुंचा। तब नीचे के बिना ढ़क्कन के टंकी में मृत कटाश को उतराया देख शोर मचाया। दिन में आरओ पानी पीने वाले भरत स्वर्णकार,छोटू, योगेन्द्र, शंकर पटवा आदि दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सीएचसी पर लगें आरओ मशीन में नीचे साईड लीकेज होने से पानी जमीन पर गिर रहा है।
इस संबंध में नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। ठेकेदार को ढ़क्कन लगाने के साथ अन्य गड़बड़ी को तत्काल दुरूस्त करने को कहा गया है।
पुनीत केशरी
No comments