डेढ़ माह में हुए आय व्यय का लेखा जोखा नवनिर्वाचित सभासदो ने इस नगर पंचायत के अध्यक्ष/अधिशासी अधिकारी से ज्ञापन के माध्यम से मांगा
मनियर, बलिया । नगर पंचायत मनियर के दो तिहाई नव निर्वाचित सभासदो ने सत्र सन् 2023_24 के करीब डेह माह के भीतर हुए बजट खर्च के बारे में जानकारी हेतु अध्यक्ष/अधिशासी अधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सोमवार को नगर पंचायत के कर्मचारी रबिन्द्र को सौपा।सभासदो ने अपने दिये गये ज्ञापन में दर्शाया है कि नव निर्वाचित अध्यक्ष पद ग्रहण के पश्चात राज्यवित्त के मद से दिनांक 13-05-2023 से 28-06-2023 तक कितने रूपये वेतन के रूप में भुगतान एंव किन किन मद में कितना रूपया खर्च कब किया गया दिनांक सहित ब्योरा बिन्दुवार लिखित रूप में हम सभासदो को उपलब्ध कराने का कष्ट करें ,ताकि नगर पंचायत के विकास में हो रहे खर्च को पारदर्शी रूप से जनहित के लिए राज्यवित्त का रूपया का प्रयोग बेहतर दिशा में किया जा सके । ज्ञापन देने वालो में राकेश कुमार पटेल, वृजेश वर्मा ,राजकुमार गुप्ता ,लक्ष्मण, जयमाला देवी ,बेचनी देवी ,शान्ति देवी, छोटक, मीरा देवी ,अंजुदेवी आदि लोग रहे ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments