नवागंतुक प्रभारी अधिशासी अधिकारी ने किया वृक्षारोपण
रेवती (बलिया) नवागंतुक प्रभारी अधिशासी अधिकारी सीमा राय ने नगर पंचायत के कैम्पस में सागौन,सिरिस व अर्जुन वृक्ष का पौधरोपण किया।
कहा कि वृक्ष हमारी धरोहर है। वृक्ष से जीवन है। मनुष्य,पशु पक्षी सभी का जीवन इसके अभाव में प्रभावित हो सकता है। इसके पूर्व उन्होंने नगर पंचायत में कार्यरत कर्मियों का परिचय प्राप्त किया। इस दौरान वरिष्ठ लिपिक राधेश्याम वर्मा, वशीम अकरम, सभासद शिव परसन चौहान, सभासद प्रतिनिधि रघुनाथ यादव, गनेश रावत, धर्मेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments