पर्यावरण संरक्षण के तहत किया गया वृक्षारोपण
रामगढ़। पर्यावरण संरक्षण के तहत शनिवार को नागा बाबा ढाला प्रसाद छपरा स्थिति नोबेल मिशन इंगलिश मीडियम स्कूल के बच्चो संग डी एफ ओ बलिया वीके आनन्द ने पौधारोपण कर एक वृक्ष को एक पुत्र के समान बताकर हर बच्चों को एक पौधा लगाने का संकल्प दिलाया। बताया कि ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए पौधा लगाना जरूरी है। परिवार के हर सदस्य को कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ का नारा धरातल पर होना चाहिए। इस मौके पर बन विभाग के क्षेत्रीय बन आधिकारी बैरिया राजेश श्रीवास्तव, वन दरोगा नागेन्द्र प्रताप सिंह, ओम प्रकाश, वन रक्षक बद्री नाथ समेत बिद्यालय के प्रधानाचार्य मुन्ना पाण्डेय सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थिति रही।
क्षेत्रीय वन आधिकारी बैरिया राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि टेंगरही से दुबे छपरा तक राष्ट्रीय राजमार्ग 31के दोनो तरफ हजारों पौधे लगाए गए हैं। आज कुल जिले में करीब 34 लाख पौधे लगाए गए हैं।
रिपोर्ट रविन्द्र मिश्र
No comments