विभिन्न समस्याओ को लेकर शिक्षको की बीआरसी पर हुई बैठक
मनियर, बलिया । प्राथमिक शिक्षक संघ मनियर की एक बैठक गुरुवार को बीआरसी प्रांगण में आयोजित की गई। जिसमें शिक्षकों की समस्याओं व आंदोलन पर विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मनियर ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि शिक्षक की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं । अध्यापकों की पुरानी पेंशन सहित कई समस्याओं का अभी तक निस्तारण नहीं किया गया। उन समस्याओं के निदान हेतु चरणबद्ध ढंग से होने वाले आंदोलन हम सभी शिक्षक एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे। बैठक में ब्लॉक मंत्री सतीश चंद्र वर्मा ने कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता के चलते अध्यापकों को पुरानी पेंशन बहाल करने में हीला हवाली कर रही है। जिसके लिए हम अध्यापकों को संगठित होकर इस पेंशन की मांग को सरकार द्वारा पूरा करवाना है। हम अध्यापकों द्वारा अपनी मांगों के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। बैठक को प्रमुख रूप से शिक्षक अनुपम राय, कमलेश्वर पांडे, सुधीर कुमार, भावना नन्द शर्मा, संजय वर्मा,, संजय यादव, सत्य प्रकाश सिंह सहित कई अध्यापकों ने बैठक को संबोधित किया ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments