Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

वन महोत्सव के अवसर पर एनसीसी कैडेटों ने किया पौधरोपण

 



मनियर बलिया ।मनियर इंटर कॉलेज के प्रांगण में शुक्रवार के दिन वनमहोत्सव के अवसर पर  पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए 93 यूपी बटालियन के एनसीसी कैडेटों ने पौधारोपण किया। इस संदर्भ में मनियर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा हर सरकारी कार्यालयों के प्रांगण में पौधारोपण करने  के लिए निर्देशित किया गया है  ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे ।आज के माहौल में जलवायु दूषित हो रहा है जिसके परिणाम स्वरूप कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा ज्यादा बढ़ रही है। हेमकुंड पिघल रहे हैं। पर्यावरण दूषित होने के कारण बाढ़, सूखा, अतिवृष्टि अनावृष्टि सुनामी जैसी विभिष्का देखने को मिल रहा है ।हम अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण के संतुलन को बनाए रख सकते हैं ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज 50 पौधे लगाए गए हैं विद्यालय द्वारा 200 पौधे का पौधा रोपण करने का लक्ष्य है‌। इस मौके पर प्रधानाचार्य हरेंद्र कुमार सिंह, एनसीसी ऑफिसर मेजर हरेंद्र कुमार सिंह, एनसीसी जूनियर डिविजन संजीव कुमार शुक्ला ,प्रवक्ता नागेंद्र कुमार कनौजिया, वरिष्ठ अध्यापक वशिष्ठ मुनि उपाध्याय, सहायक अध्यापक चंद्र प्रकाश राय, मनोज कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रदीप कुमार तिवारी

No comments