स्थानांतरित होने पर सीएचसी के चीफ फार्मासिस्ट को दी गई विदाई
रेवती (बलिया) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती के एकल चीफ फार्मासिस्ट समीउल्लाह का महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य लखनऊ द्वारा जनपद महाराजगंज में स्थानांतरण किए जाने के बाद मंगलवार को अधीक्षक डॉ. रोहित रंजन की अध्यक्षता में आयोजित एक सादे समारोह में उन्हें अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए विदाई दी गई। अधीक्षक ने कहा कि सीएचसी पर तीन फार्मासिस्ट का पद हैं। पहली बार यहां चीफ फार्मासिस्ट के तौर पर समीउल्लाह जी की नियुक्ति हुई।इनका एक वर्ष का अल्प कार्य काल काफी सराहनीय रहा है। स्थानांतरित चीफ फार्मासिस्ट ने स्नेह व सम्मान दिए जाने पर समस्त स्टाफ के प्रति अपना आभार प्रकट किया। डॉ. बद्री राज यादव, डॉ. ए.के. वर्मा , बी.एच.डबल्यू. अभय यादव, स्टाफ नर्स मंजू सिंह, एलटी बृजभानु पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments