Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्पोर्ट्स कॉलेज में वॉलीबॉल के तीन खिलाड़ियों का चयन



By Dhiraj Singh


बलिया । उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कॉलेज सोसायटी के अधीन प्रदेश में संचालित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर, एवम मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई में सत्र 2324 में प्रवेश हेतु चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है । चयन सूची में दो बालक एवम एक बालिका समेत जनपद के कुल तीन वॉलीबाल खिलाड़ियों को सफलता मिली है । तीनों खिलाड़ी विकास खंड सोहांव के निवासी हैं । 


चयन सूची में सोहांव निवासी आदित्य राय पुत्र धीरज राय ने पूरे प्रदेश में सर्वोत्कृष्ठ अंक अर्जित किए हैं। आदित्य ने शारीरिक दक्षता में 46 एवम खेल परीक्षा में  34 समेत कुल 80 अंक प्राप्त किया है । वहीं सोहांव निवासी आसिफ अली पुत्र मोहम्मद निजामुद्दीन ने भी स्पोर्ट्स कॉलेज में अपना स्थान सुरक्षित किया है । वहीं बालिका वर्ग में भरौली निवासी खुशी राय पुत्री अजय राय का भी चयन हुआ है । विदित हो कि वर्तमान सत्र में ही स्पोर्ट्स हॉस्टल बांदा में जनपद के होनहार वॉलीबाल खिलाड़ी बलिराम राय का भी चयन हुआ था । 


वॉलीबाल के इन तीन उदीयमान खिलाड़ियों के चयन से जनपद के खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है । जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के चेयरमैन अजीत राय, अध्यक्ष डॉ कुंवर अरुण सिंह एवम सचिव नीरज राय ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए चयनित खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं । इसके अलावा अक्षय कुमार राय, निरंजन राय, पवन राय, अम्बरीष तिवारी, रमेश राय, रविकांत उपाध्याय, कमल शशिकांत राय, रमन श्रीवास्तव, अनूप राय, मोहमद इरफान, गोपाल सिंह, सरदार मोहम्मद अफजल, नसीम फातमा देवब्रत राय आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी ।

No comments