दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष घायल
रतसर (बलिया) बलिया-सिकन्दरपुर राज्य मार्ग पर करनई ड्रीम वाटर पार्क के समीप सोमवार की शाम दो मोटर साइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। उन्हें एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरी मोटर साइकिल पर सवार दो युवक फरार हो गए। गड़वार थाना क्षेत्र के जनऊपुर निवासी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज पाण्डेय (55) शंकरपुर किसी रिस्तेदारी से वापस अपने गांव आ रहे थे। वह सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई ड्रीम वाटर पार्क के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही अन्य एक मोटर साइकिल से टक्कर हो गई। घटना में मनोज कुमार बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की सूचना आस पास के लोगों ने पुलिस एवं एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सुखपुरा के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments