भक्तों ने शिव मंदिर में किया पूजन, भाजपा नेता ने किया शर्बत आयोजन
गड़वार(बलिया):श्रावण माह के प्रथम सोमवार को क्षेत्र के शिवालयों में भक्तों ने भगवान शिव का पूजन अर्चन व जलाभिषेक किया।कस्बा के शिव शक्ति मंदिर,श्री जंगली बाबा धाम मंदिर सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों में स्थित शिवालय में भक्तों ने पूजन,अर्चन,जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक व रुद्राभिषेक किया।शंखनाद से शिवालय गूंज उठे।वहीं थाना चौराहा पर भाजपा नेता मन्नू सिंह द्वारा आम राहगीरों व कांवरियों के लिए शर्बत की व्यवस्था की गई। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शर्बत पीया व इस नेक कार्य के लिए मन्नू सिंह को शुभकामना दी।इस मौके पर इंद्रजीत सिंह उर्फ कीनू सिंह,अंकित शर्मा, अमित सिंह,प्रवीण, अनिल गुप्ता, धर्मेंद्र गिरी आदि उपस्थित रहे।थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आर के सिंह मय फोर्स सहित थाना क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिगत चक्रमण करते रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments