जे एस एजुकेशनल इन्स्टीट्यूट कुआंपीपर रेवती को डी फार्मा एलौपैथिक की मिली मान्यता
रेवती (बलिया) फार्मेसी काउन्सिल ऑफ इंडिया तथा उत्तर प्रदेश बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन लखनऊ से जे एस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट कुआंपीपर रेवती को डी फार्मा एलौपैथिक की मान्यता प्राप्त हो गई है। कालेज के चेयरमैन देवेंद्र सिंह ने बताया कि आधुनिक प्रयोगशाला व लाईब्रेरी सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होने से दियरांचल के छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगे। अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
पुनीत केशरी
No comments