जे एन सी यू में बलिया में पर्यटन विकास' पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के सभागार में 'बलिया में पर्यटन विकास' पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य वक्ता प्रो दीपक बाबू, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय ने अपने उद्बोधन में बताया कि बलिया में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएँ हैं। प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि पर्यटकों को गाइड करते समय भाषा और अंगभाषा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बलिया जनपद के पर्यटन को नया आयाम प्राप्त होगा तथा विद्यार्थियों को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे। अतिथि स्वागत डाॅ अजय चौबे, संचालन डाॅ सरिता पाण्डेय तथा धन्यवाद ज्ञापन डाॅ छबिलाल ने किया।इस अवसर पर नैक के मानकों की प्रस्तुति डाॅ अजय चौबे, डाॅ पुष्पा मिश्रा, डाॅविनीत सिंह, डाॅ विजय शंकर, डाॅ प्रियंका सिंह, डाॅ प्रज्ञा बौद्ध एवं डाॅ संजीव कुमार आदि अध्यापक उपस्थित रहे।
No comments