जन चौपाल में रास्ता, हैंडपंप की मरम्मत का उठा मुद्दा
रेवती (बलिया) विकास खंड रेवती के ग्राम पंचायत कंचनपुर में आयोजित जनचौपाल में अंजली देवी ने सामुदायिक शौचालय के बकाया मानदेय के भुगतान की मांग की । अन्य ग्रामीणों ने शिव मंदिर पर खराब पड़े हैन्ड पम्प की मरम्मत, शिव मंदिर तक जाने वाले रास्ते को सीसी करने , आवास आदि की मांग की । बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीओ पंचायत विनोद कुमार पांडेय ने अंजली देवी के बकाया मानदेय का भुगतान को दो दिन में दिलाने का आश्वासन दिया। बताया कि बीते वर्ष 7 आवास आए थे। जो बन चुके हैं। नई सूची बनने पर शेष वंचित लोगों का नाम शामिल किया जाएगा। हैंडपंप की मरम्मत व शिव मंदिर तक रास्ता को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी शशांक शेखर पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि मनीष गुप्ता,जय प्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments