शिक्षा क्षेत्र रेवती के तीन कंपोजिट विद्यालयों में "शिक्षा चौपाल व उन्मुखीकरण "कार्यक्रम आयोजित
रेवती (बलिया) शिक्षा क्षेत्र रेवती के कंपोजिट विद्यालय रेवती , कुवापीपर एवं गंगा पांडेय के टोला (मूनछपरा) के प्रांगण में रविवार को अलग अलग निपुण भारत मिशन को गति प्रदान करने तथा जन समुदाय की भागेदारी सुनिश्चित करने के मद्देनजर शिक्षा चौपाल और उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी रत्नशंकर पांडेय ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष , सदस्य, ग्राम शिक्षा समिति के सदस्य , प्रधानाध्यापक , सहायक अध्यापक , शिक्षा मित्र,आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका और अभिभावक गण उपस्थित थे। खंड शिक्षा अधिकारी ने कायाकल्प , निपुण भारत मिशन और डीबीटी पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर कामिनी पांडेय, राजन कुमार,संतोष कुमार वर्मा , भरत कुमार, प्रदीप शुक्ला, बीईओ आर एस पांडेय, रजनीश राय, शैलेंद्र श्रीवास्तव, शिववदन राम, संदीप कुमार, राहुल यादव , रजनीश चौबे, आनंद कुमार, अनीश कुमार पासवान सहित प्रधान विनय शंकर पांडेय, अर्जुन सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।
पुनीत केशरी
No comments