कार्यालय से लेकर गांव तक लगाया उत्साह से पौधा
हल्दी। विकास खंड बेलहरी के आदर्श नलकुप कृपालपुर में एसडीओ गणेश मुर्ति श्रीवास्तव,जेई नागेन्द्र पाल,सीच प्रेक्षक कमलाकर पान्डेय, सिद्धार्थ कुमार तिवारी, ग्राम प्रधान रामकुमार वर्मा आदि ने पौधा रोपण किया। ग्राम सभा पिण्डारी में सेवा निवृत्त जिला पूर्ति अधिकारी पं.राज नारायण तिवारी
जिला संयोजक हरियाली अभियान बलिया व कोटेदार जितेन्द्र यादव जीतू द्वारा पौधा रोपण किया गया। श्री तुलसी संस्कृत उ.मा.वि.हल्दी में प्रधानाचार्य आचार्य सुनील द्विवेदी द्वारा पौधा रोपण किया गया। सीताकुंड में प्रधानाचार्य विद्या पाठक द्वारा पौधा रोपण किया गया। विकास खंड बेलहरी के प्रांगण में कर्मचारियों द्वारा पौधा रोपण किया गया।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments