इस निर्माणाधीन पुलिया से नगर में दियरांचल के लोगों के आवागमन के लिए मिलेगा एक नया बाईपास
रेवती (बलिया) बरसात के मौसम में भारी बारिश होने पर कौड़िया नाला में पानी के उफान से भैसहा के पासवान, गोंड बस्ती घिरने के साथ सैकड़ों एकड़ खेत पानी से लबालब भर जाता है । जनता की परेशानियों को देखते हुए शासन द्वारा सवा करोड़ की लागत से पुलिया व संपर्क मार्ग के पीचीकरण के लिए दो अलग अलग परियोजनाएं स्वीकृति की गई है। कार्य को देख रहे हैं मनोज सिंह ने बताया 36.35 मीटर लंबें तथा 9.5 मीटर चौड़े पुलिया का दिवाल तैयार हो चुका है। केवल ढलाई का कार्य शेष है जो इस महिनें के अंत तक पूरा हो जाएगा।
रेवती - दतहा मार्ग से पुलिया से होकर हरिहाकला मार्ग को जोड़ने के लिए दो कि मी लंबा संपर्क मार्ग बनाने का कार्य चल रहा है। जो दिसंबर 2023 तक पूर्ण हो जाएगा। इस पुलिया व संपर्क मार्ग के बनने से हरिहाकला,लुरपुर रखहा,भैसहा, हंडियाकला, कुसौरी आदि गांवों के लोगों के लिए यह संपर्क मार्ग बाईपास की तरह सेतू का कार्य करेगा। निर्माणाधीन पुलिया व संपर्क मार्ग से क्षेत्रवासियों में काफ़ी हर्ष व्याप्त है।
पुनीत केशरी
No comments